अब इस अनपढ़ सरकार को कौन समझाए की आपको सड़को पर निकलना हैं निकलो, अपने विकास कार्यों का जायजा लो, लोगों की सहायता करो, न कि पूरी जिम्मेदारी से अपनी ही जनता को परेशान करें। राजस्थान में किसी प्रकार का कोई दंगा नहीं हुआ है CAA को लेकर, लेकिन शायद सरकार को इन सब से तस्सल्ली नहीं मिली। हमारा कहना है कि सरकार को एक और काम करना चाहिए था कि लोगो की बिजली पानी भी काट देनी थी जिस से वे सभी मुख्यमंत्री की अगुआई में होने वाली रैली में सभी लोग शामिल हो सके। भगवान ऐसे राजनीति करने वालों को सद्बुद्धि दे थोड़ा... आज पोस्ट्स होने में शायद थोड़ी देरी हो।
No comments:
Post a Comment