Saturday, September 19, 2020
Sunday, May 10, 2020
Tuesday, May 5, 2020
Friday, March 27, 2020
Thursday, March 26, 2020
Wednesday, March 25, 2020
Tuesday, March 24, 2020
Monday, March 23, 2020
Sunday, March 22, 2020
इस कदर वाकिफ़ है मेरी कलम मेरे जज़्बातों से, अगर मैं इश्क़ लिखना भी चाहूँ तो इंक़लाब लिखा जाता है। . . . . . . . . . . #BhagatSingh #rajguru #shukhdev #bhagatsinghlegend #bhagatsinghfan#bhagatsingh #bhagatsinghji🙏 #bhagatsinghji🙏#bhagatsingh🇮🇳 #bhagatsingh_rajguru_sukhdev#bhagatsinghbirthday #bhagatsinghsoorma #fanbhagatsinghda #fanbhagatsinghda💗#punjabis #bhagatsinghlegend #indianarmy🇮🇳
Saturday, March 21, 2020
Friday, March 20, 2020
Thursday, March 19, 2020
सच कहूँ तो मैने उम्मीद छोड़ दी थी... रात को कन्फर्म होने के बाद भी उम्मीद छोड़ दी थी कि उन लोगो को फाँसी होगी... उन्होंने जिस तरह से न्यायपालिका का मजाक बनाया उस तरीके से मुझे लगता था जरूर बच जाएंगे किसी न किसी तरीके से.... लेकिन अंत मे एक माँ की जीत हुई... एक बेटी की जीत हुई.. भारत की जीत हुई... और हाँ.. अपने बच्चों का खयाल रखिये.. 😢
Wednesday, March 18, 2020
Tuesday, March 17, 2020
Monday, March 16, 2020
सेल्फ़ आइसोलेशन क्या है, अपने दोस्तों के साथ शेयर करें... सेल्फ़-आइसोलेशन का मतलब है अपने आप को बाकी दुनिया से काट लेना. पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड के मुताबिक़, सेल्फ़ आइसोलेशन के दौरान आपको घर पर रहना होता है. काम पर, स्कूल और सार्वजनिक जगहों पर जाने की मनाही होती है. इसके साथ ही आपको पब्लिक ट्रांसपोर्ट या टैक्सी के इस्तेमाल से भी बचना होता है. सेल्फ़-आइसोलेशन के दौरान ऐसे हवादार कमरे में रहना चाहिए जिसमें एक खिड़की हो और इसे खोला जा सके. साथ ही, दूसरे लोगों को इस घर में नहीं आने देना चाहिए. ये चीजें कुछ सामान्य समझदारी वाले कदमों में आती हैं. जैसे कि अगर आपको किराने के सामान, दूसरी खरीदारी या अन्य दवाइयों की ज़रूरत है तो मदद मांगें. दोस्त, परिवार या डिलीवरी ड्राइवर आपके मंगाए गए सामान को आपके पास छोड़ सकते हैं और इसमें कोई दिक्कत नहीं है. पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड का कहना है कि इस दौरान आपको किसी से मिलना नहीं चाहिए. आपके मंगाए गए सामान को आपके दरवाजे तक छोड़ दिया जाना चाहिए. अगर आप सेल्फ़-आइसोलेशन में हैं और घर में एक ही किचन है तो उस वक़्त किचेन में जाने से परहेज करें जब वहां कोई और शख़्स हो. अपना ख़ाना अपने कमरे में लाकर खाएं. घर के फ़र्श को रोज़ साफ़-सफ़ाई वाले उत्पादों से साफ़ करें. हो सकता है कि आप ख़ुद को परिवार के बाकी सदस्यों या फ्लैट में साथ रहने वाले साथियों से पूरी तरह से अलग न कर पाएं लेकिन उचित यही होगा कि आप उनके संपर्क में कम से कम आएं. आप जिनके साथ रहते हैं, अगर मुमकिन हो तो उनसे कम से कम दो मीटर (छह फ़ीट) का फ़ासला रखें और अकेले सोएं. आइसोलेशन में मौजूद शख़्स के साथ रहने वाले लोगों को बार-बार अपने हाथों को धोना चाहिए. यह प्रक्रिया साबुन और पानी के साथ हर बार कम से कम 20 सेकेंड्स तक करनी चाहिए. ख़ासतौर पर जब आप उनके साथ संपर्क में आए हों तो इसके तुरंत बाद हाथों को धोना चाहिए. आइसोलेशन में रह रहे शख़्स के तौलिये, प्रसाधन और घर के अन्य सामानों को इस्तेमाल न करें. साथ ऐसे लोगों के लिए अलग बाथरूम होना चाहिए. अगर यह मुमकिन नहीं है तो आइसोलेशन में रहने वाले शख़्स को सबसे बाद में बाथरूम इस्तेमाल करना चाहिए और अगर वे सक्षम हैं तो इस्तेमाल करने के बाद बाथरूम को अच्छी तरह से साफ़ करना चाहिए. आइसोलेशन में रहने वाले शख़्स के संपर्क वाले कचरे को अच्छी तरह से पैक कर रखा जाना चाहिए. अगर शख़्स टेस्ट में पॉजिटिव पाया जाता है तो आपको बताया जाएगा कि उस कचरे का क्या करना है.
Sunday, March 15, 2020
Saturday, March 14, 2020
Subscribe to:
Posts (Atom)